dinanath

Mar 10 2024, 17:09

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पुल के एक छोर का शिलान्यास किया।
धनबाद कोयलांचल निरसा और जामताड़ा जिला को जोड़ने वाली बराकर नदी के बिरगांव और बरबेंदिया घाट पर पुल निर्माण को झारखंड सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शिलान्यास किया गया। जामताड़ा जिला में झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पुल के एक छोर का शिलान्यास किया। सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही पुल की दुसरी छोर में सांसद पीएन सिंह और निरसा के भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने भी बरबेंदिया पुल पर शिलान्यास अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ किये। इस पुल के श्रेय लेने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है और सियासी दलों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है।एक ओर जामताड़ा विधायक डॉ० इरफान अंसारी खुद इसका श्रेय ले रहे हैं तो दुसरी ओर निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता श्रेय ले रही है। पुल की निर्माण लागत 264 करोड़ की है। फोरलेन पुल का निर्माण होगा। पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति स्टेट हाईवे अथॉरिटी द्वारा दी गई है और इसका सुपरविजन रोड डिवीजन धनबाद जामताड़ा की देखरेख में होगा उन्होंने इस पुल की कुल लंबाई 1584 मी लगभग बताया। वर्षों से बराकर नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही थी। जामताड़ा और धनबाद दो जिला को जोड़ने के वाले वीरगांव बरबेंदिया घाट पर पुल नहीं रहने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। नाव का सहारा लेना पड़ता है। जान जोखिम में डालकर आना-जाना करना पड़ता है।जिससे कई बार लोगों की जान भी चली जाती है।बरसों से पुल अधूरा पड़ा हुआ है कई बार लोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।आंदोलन भी किया, 14 लोगों की जान भी चली गई। तब जाकर सरकार की नींद टूटी सरकार ने पुल निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की। पुल बन जाता तो ये नहीं होता हादसा। 24 फरवरी 2022 को भयंकर बारिश और आंधी-तूफान में बराकर नदी में एक बड़ा नाव हादसा हुआ था।कुछ लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकले तो कुछ लोगों को आसपास के ग्रामीणों ने बचाया शाम के समय हादसा होने के कारण बच्चे, महिला एवं पुरुष कुल मिलाकर 14 लोगों की जान चली गई थी। वही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि लागतार सदन में बरबेदिया पुल निर्माण को लेकर अपनी मुखर करती रही जिसके फलवरूप आज निरसा की 4 लाख जनता को सौगात मिली हैं जिसके कारण धनबाद सांसद पीएन सिंह भाजपा वरिष्ट नेताओ एवं सैकड़ो समर्थकों के साथ बरबेदिया पुल का शिलान्यास करी हूँ। अब इस पुल पर राजनीतिक जोर शोर से हो रही पर सच्चाई यह भी हैं कि इस पुल बन जाने के बाद कोलांचल और धनबाद की दूरी कम हो जायेगी जिसका फायदा दोनों जिला के जनता को मिलेगा।

dinanath

Mar 10 2024, 13:16

धनबाद मंडल कारा में जिला प्रशासन का छापा
धनबाद मंडल कारा में जिला प्रशासन का छापा कटर, कैंची, चिलम, खैनी, चुनौटी बरामद कर लौटी टीम धनबाद। धनबाद जिला प्रशासन की पूरी टीम ने सुबह आठ बजे के करीब मंडल कारा धनबाद में छापेमारी करने पहुंची। टीम का नेतृत्व धनबाद एसडीएम उदय रजक कर रहे थे। उनके साथ ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी एवं डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहें। टीम ने जेल के भीतर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपियों के साथ-साथ महिला और पुरुष वार्ड को लगभग दो घंटे तक खंगाला। इस दौरान टीम को नेल कटर, कैंची, चिलम, खैनी, चुनौटी के अलावा कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला। औचक छापेमारी करने गई टीम में शामिल धनबाद एसडीएम उदय रजक, एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी, डीएसपी धनबाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

dinanath

Mar 09 2024, 21:14

आठ परिवारों का बिजली पानी गुल समर्थन में आए झामुमो
धनबाद के बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू से 8 परिवार पिछले 27 फरवरी से रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे ,पीड़ित परिवार के समर्थन में धनबाद जेएमएम आ गया आज जिला अध्यक्ष सहित कई नेता धरना दे रहे परिवार के साथ मिलाकर उसका समर्थन किया साथ ही कल मुख्यमंत्री का धनबाद आना है पीड़ित परिवार की समस्या को रखा जायेगा और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द सभी परिवार के घर का बिजली पानी कनेक्शन को जोड़वाया का काम किया जाएगा वही जेएमएम नेताओं ने कहा की राम मंदिर बनाने का नाम पर इन लोगों का काफी जमीन लिया गया और फिर से विधायक ढुल्लू महतो बाकी बचा जमीन को भी कब्जा करने लगा हुआ है विधायक के विरोध पिक्षले 12 दिनो से धरना दे रहा है कल मुख्यमंत्री जी धनबाद आ रहे जहां इन लोगो का मामला को उठाया जाएगा । बतादे की बाघमारा चिटाही धाम राजा राम मंदिर के पास 8 रैयत परिवार समेत धरना पर बैठे हैं.धरनार्थियों का आरोप है कि बाघमारा विधायक जबरन उनकी जमीने हड़प करना चाह रहे हैं. राम राज मंदिर के परिसर में उनकी दूकाने लगती थी जोकि उनके जीविका उपार्जन का एक मात्र साधन है.दुकान के आगे बांस बल्ली लगाकर घेरा बना दिया गया है. जिसके कारण दुकान ठप पड़ गया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि बीसीसीएल प्रबंधन भी विधायक के दबाव में ही काम कर रही है. सभी 8 परिवार का बिजली पानी काट दिया गया है.।

dinanath

Mar 08 2024, 16:01

धनबाद में मनाया गया आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस किरण रानी नायक को किया सम्मानित
धनबाद में आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर धनबाद जिला एथलेटिक्स संघ एवं धनबाद जिला तीरंदाजी संघ के द्वारा धनबाद की अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स एवं जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष और झारखंड राज्य स्टैटिसटिक्स संघ के बरियत उपाध्यक्ष और बीसीसीएल के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्रीमती किरण रानी नायक को सम्मानित किया गया एवं उन्हें बधाई दी गई संयुक्त रूप से धनबाद जिला आर्चरी के महासचिव जुबेर आलम महासचिव तारकनाथ दास रेफरी संगठन के महासचिव सुनील मिश्रा ने किया श्री आलम और तारकनाथ दास ने कहां की आज महिला काफी आगे बढ़ रही है हर क्षेत्र में महिला का विकास हो रहा है दोनों ने इस अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की आने वाला दिन में धनबाद से और भी महिला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे आएगी और विभिन्न क्षेत्र में धनबाद का नाम रोशन करेगा

dinanath

Mar 08 2024, 14:26

धनबाद जिले में धूम धाम से मनाया जा रहा है शिव रात्रि
धनबाद जिले के मटकुरिया के श्री श्री 1008 शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ जहां महिलाओं की काफी तादाद दिखी जा रही है तो वहीं पुरुष भी कम नहीं है सभी लोग भोले शंकर का दर्शन करने के लिए काफी व्याकुल दिखाई दिए जिस पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी कतार लगा हुआ जिस पर जहां कुमारी कन्याओं का भी काफी भीड़ दिखाई दी कोई भोलेनाथ के जैसा सुंदर भर के लिए मनोकामना करते दिखाई दी तो कहीं अपने पढ़ाई के प्रति मनोकामना मांगी गई सभी हर्ष उल्लास के साथ पूजा करते दिखाई दिए

dinanath

Mar 07 2024, 20:50

भाजपा से धनबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी पर सस्पेंस बरकरार**
झारखंड में भाजपा की धनबाद सीट से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है ऐसे में दावेदारों की सांसे फूली हुई है। कुछ लोग दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं तो सांसद क्षेत्र में लोगों के बीच अपने कार्यकाल के बचे हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतरने की कोशिश में लगे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंचे जहां उन्होंने जिला कार्यालय में आयोजित चुनाव संचालन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। अपना बूथ सबसे मजबूत एवं कैसे प्रत्येक बूथ से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अधिकतम वोट मिले इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी पहले से ही तय कर दी गई है, किसे क्या करना है यह बताया गया। वहीं मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले तीन चुनाव में लगातार भाजपा धनबाद सीट पर विजयी रही है और आगे भी विजयी होती रहेगी। हालांकि यह पूछे जाने पर की धनबाद सीट से किसे प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह तय करना केंद्रीय चुनाव समिति का कार्य है कल इस पर निर्णय आ सकता है! वहीं सांसद पीएएन सिंह टिकट मिलने अथवा नहीं मिलने के मुद्दे पर बहुत कुछ बोलने से परहेज करते नजर आए और पूरी जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्रीय चुनाव समिति के ऊपर छोड़ दिया। सूत्र बता रहे हैं कि विधायक राज सिन्हा,ढुलू महतो,पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल समेत कई नेता दिल्ली में जमे हुए हैं।

dinanath

Mar 07 2024, 20:24

राजेश ठाकुर की अगुवाई में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
धनबाद : इलेक्ट्रोल बॉन्ड को एसबीआई द्वारा सार्वजनिक नही करने के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव केसी बेनूगोपाल और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक मोड स्थित मुख्य शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड जो चंदा दाता है उसे सुप्रीम कोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही थी, लेकिन एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा है. एसबीआई, प्रधानमंत्री के दबाव में आकर सूची देने से इंकार किया है और 30 जून तक का समय माँगा जा रहा है यह बिल्कुल हास्यपद बात है चुकी जमाना आज कम्प्यूटर युग का है जहां मिनटों में डाटा दिया जा सकता है. भाजपा का इससे मंशा स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा अपने काले धन को छुपाना चाहती है.

dinanath

Mar 07 2024, 20:13

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की हुई बैठक
धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यलय में पदाधिकारियों संघ बैठक की गई। इसी क्रम में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों संग एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता के साथ अंचल एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल के तैयारियों के संबंध में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत 7 अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है जहां विशेष दल बल मौजूद रहेंगे। साथ ही दो स्ट्रांग रूम बनाने की भी बात कही गई है।

dinanath

Mar 07 2024, 20:10

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की हुई बैठक
धनबाद: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यलय में पदाधिकारियों संघ बैठक की गई। इसी क्रम में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों संग एक बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी, अंचल अधिकारी देवराज गुप्ता के साथ अंचल एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ लेवल के तैयारियों के संबंध में सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत 7 अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है जहां विशेष दल बल मौजूद रहेंगे। साथ ही दो स्ट्रांग रूम बनाने की भी बात कही गई है।

dinanath

Mar 07 2024, 14:26

HEC मजदूरों के समर्थन में रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन
धनबाद ने एचईसी लिमिटेड मजदूरों के साथ एकजुटता का इजहार किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जब पिछले दिन झारखंड राज्य का दौरा किया और धनबाद आए चुनावी सौगात की घोषणा कर रहे थे, तो रांची में स्थित एचईसी लिमिटेड के बारे में कोई घोषणा नहीं करना अपने आप में अन्याय है। वक्ताओं ने आगे कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है, कि HECL की समस्याओं के समाधान और उसके गौरव को पुनर्स्थापित करने में तथा HECL के कर्मचारियों और उसके आश्रितों के हितों के लिए ये जरूरी हो जाता है कि हम सब एकजुटता का परिचय देते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए 09 मार्च, को रांची जाकर झारखंड के मुख्य मंत्री को ज्ञापन देंगे और इस पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध करेंगे। केंद्र सरकार एचईसी के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो आने वाला लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को सबक सिखाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू जिला उपाध्यक्ष साथी हराधन रजवार ने किया जबकि धरना/ प्रदर्शन को संबोधित सीटू जिला महामंत्री साथी राम कृष्णा पासवान के अलावे साथी हरिप्रसाद पप्पू, साथी शिव बालक पासवान, साथी राजा प्रसाद राजा, साथी सपन बनर्जी, साथी संदीप लीलामय गोस्वामी, मुख्य थे, जबकि धरना/ प्रदर्शन में अभिजित हरि, सुरेश पासवान, भूषण महतो, मधुसूदन सिंह, ओमप्रकाश पासवान, मासू माली, मोहम्मद इस्लाम, दिलीप साव, रविंद्र सिंह, विवेक, रवि शंकर सिंह, ए के राय, शिवचरण भुइंया तथा कई सैकड़ो साथी उपस्थित थे।